Jamshedpur. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं को जल्द बस सेवा की सुविधा मिलेगी. गुरुवार को बस का ट्रायल बिष्टुपुर स्थित कैंपस में किया गया. विश्वविद्यालय के द्वारा बस खरीदी गयी है. बस सेवा छात्राओं के लिए रहेगी. जल्द ही इस सेवा को शुरू कर दी जायेगी. यह सेवा बिष्टुपुर कैंपस से सिदगोड़ा कैंपस तक रहेगी. शहर के सुदूरवर्ती इलाकों से सिदगोड़ा कैंपस में शिक्षा ग्रहण करने आने वाली छात्राओं को बस सेवा का लाभ मिलेगा. बताया गया कि कुलपति के नेतृत्व में ट्रांसपोर्ट कमेटी का गठन किया जायेगा. छात्राओं के लिए वन टाइम पास बनाया जायेगा. इसके लिए एक निर्धारित शुल्क रखा जायेगा. विश्वविद्यालय द्वारा नवंबर से बस सेवा प्रारंभ करने की योजना है. बस में जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का नेमप्लेट लगाया गया है. नंबर मिलने के बाद इसका परिचालन शुरू किया जायेगा. मौके पर कुलपति डॉ प्रो. अंजिला गुप्ता, रजिस्टार डॉ राजेंद्र जायसवाल, प्रोटेक्टर डॉ सुधीर साहु व विश्वविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं.
Jamshedpur Women’s University: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में छात्राओं को मिलेगी बस सेवा की सुविधा, बिष्टुपुर कैंपस में हुआ ट्रायल, नवंबर से चलने लगेगी बस
Related tags :