FeaturedSlider

Odisha News: ओडिशा के मंदिर में धार्मिक भेदभाव; दलित महिलाओं को भगवान को दूध अर्पित करने की अनुमति नहीं दी तो धरने पर बैठीं, विरोध प्रदर्शन

Kendrapada. ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में शनिवार को कई दलित महिलाएं एक मंदिर के सामने धरने पर बैठ गईं, क्योंकि उन्हें पवित्र कार्तिक महीने के दौरान भगवान को दूध अर्पित करने से कथित तौर पर मना कर दिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. महिलाओं ने मंदिर के पुजारियों और उच्च जाति के लोगों के एक समूह पर आरोप लगाया कि वे उन्हें जिले के मरसाघई खंड अंतर्गत गरजंगा गांव में सिद्धेश्वरी रामचंडी शक्ति मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान नहीं करने दे रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को मरसाघई पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिन्होंने उन्हें देवता को दूध चढ़ाने से रोका. मरसाघई पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक पूर्ण चंद्र पट्टायात ने कहा, ‘‘हमें इस संबंध में शिकायत मिली है. मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उच्च जाति और दलितों के वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत की जा रही है. पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और गांव में शांति भंग होने की किसी भी आशंका को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि, स्थिति अभी नियंत्रण में है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now