Jamshedpur.पूर्वी सिंहभूम की छह विधानसभा के लिए सोमवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. छह विधानसभा के 1913 मतदान केंद्रों पर 1878707 मतदाता 13 नवंबर को मतदान करेंगे. 15 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मतदाताओं की संख्या 1873589 थी. 27 दिनों में 5118 मतदाता बढ़ गये. समाहरणालय सभागार में चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने कहा कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से चुनावी प्रचार-प्रसार पर रोक लगा दी गयी है.
किसी भी तरह की सभा, रैली, प्रचार, लाउड स्पीकर का इस्तेमाल, प्रत्याशी या दल को नहीं कर सकते हैं. बावजूद इसके आयोजन किये जाने पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज की जायेगी. वैसे राजनीतिक व्यक्ति या कार्यकर्ता जो पूर्वी सिंहभूम जिला के निवासी नहीं हैं, प्रचार-प्रसार के लिए आये हैं तथा पूर्वी सिंहभूम जिला के किसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं है, उन्हें जिला छोड़ना होगा. किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापन में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति जो विधानसभा निर्वाचन में मतदान करने के हकदार हैं, मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जायेगा. जिले के सभी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय सार्वजनिक प्रतिष्ठान मतदान के दिन बंद रहेंगे.
संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी किशोर कौशल समेत, पोटका के आरओ अनिकेत सचान, जमशेदपुर पूर्वी की आरओ शताब्दी मजूमदार, जमशेदपुर पश्चिम के आरओ भगीरथ, प्रसाद, जुगसलाई के आरओ राहुलजी आनंदजी, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव उपस्थित थे.
10 करोड़ से अधिक कैश व संपत्ति बरामद
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बनाये गये चेकनाकों से 10 करोड़ से अधिक कैश व अन्य सामान बरामद किया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. एसएसपी ने बताया कि 1.57 करोड़ रुपये के आभूषण, 81 लाख रुपये नगद, 69,885 किलो शराब व सामान जिसकी कीमत 60 लाख रुपये, 19 लाख रुपये का ब्राउन शुगर, गांजा, नशीला व 7 करोड़ का मुफ्त का सामान बरामद किया गया है. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए 106 गिरफ्तारियां, 2500 के खिलाफ प्राथमिकी, 1200 से अधिक हथियार के लाइसेंसों का सत्यापन व कुछ लाइसेंस रद्द भी किये गये हैं.
आज से इवीएम होंगे बूथों के लिए डिस्पैच
जिला की छह विधानसभा में बने 1913 मतदान केंद्रों पर 13 नवंबर को मतदान होना है. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा. घाटशिला, बहरागोड़ा और पोटका के सात मतदान केंद्रों पर एक घंटा कम यानी सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार से इवीएम डिस्पैच होंगे. को-ऑपरेटिव कॉलेज एवं एलबीएसएम कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से तीन-तीन विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियां सुबह पांच बजे से रवाना होंगी. 13 नवंबर को मतदान समाप्ति के पश्चात को-ऑपरेटिव कॉलेज में सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के इवीएम की रिसीविंग होगी.