Adityapur. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो घुसपैठियों की पहचान करने और उन्हें राज्य से बाहर निकालने के अलावा उनके द्वारा हड़पी गयी जमीन को वापस लेने के लिए एक समिति गठित की जाएगी. इसके अलावा आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन का हस्तांतरण रोकने के लिए एक कानून लाया जाएगा. वे सोमवार को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में सरायकेला से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के समर्थन में आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. श्री शाह ने कहा कि झारखंड में आदिवासियों की आबादी घट रही है. घुसपैठिये हमारी बेटियों से शादी करके जमीन हड़प रहे हैं. हम आदिवासी महिलाओं से शादी करने पर घुसपैठियों को जमीन हस्तांतरण रोकने के लिए कानून लाएंगे. हम घुसपैठियों की पहचान करने के लिए एक समिति भी बनाएंगे, ताकि उन्हें बाहर निकाला जा सके और उनके द्वारा हड़पी गयी जमीन को वापस लिया जा सके.
झामुमो नीत गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजेंगे
उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया, तो उनका अपमान किया गया और हेमंत सोरेन ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया. झामुमो-कांग्रेस और राजद नेताओं पर केवल व्यक्तिगत विकास के लिए काम करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो झामुमो नीत गठबंधन के भ्रष्ट नेताओं को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. गृह मंत्री ने मंच पर चंपाई सोरेन को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और जनता का अभिवादन करने को कहा और वहां जुटे सैकड़ों लोगों से तालियां बजवाई तथा उन्हें जीत दिलाने की अपील की.
मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर, आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 10 संग्रहालय बनायेंगे
करीब 24 मिनट के भाषण में श्री शाह ने कई घोषणाएं की. कहा कि पूरे देश में 200 करोड़ रुपये खर्च कर झारखंड के आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में 10 संग्राहलय बनवाये जायेंगे. पूरे देश में उनकी प्रतिमाएं लगेंगी. झारखंड के युवा अपनी पत्नी व वृद्ध मां-बाप के साथ यहीं रह पायेंगे, क्योंकि उन्हें झारखंड में रोजगार मिलेगा. डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी, महिलाओं के खाते में 2100 रुपये व विधवा, बुजुर्ग व दिव्यांग के खाते में 2500 रुपये जायेंगे. 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीद कर पैसे सीधे किसानों के खाते में जायेंगे. महिलाओं ने नाम से संपत्ति खरीदने पर स्टाम्प ड्यूटी नहीं लगेगी. गरीबों को घर बनाने के लिए बालू नि:शुल्क मिलेगा. मंच पर आते ही गृहमंत्री ने जायदा मंदिर, भगवान बिरसा मुंडा और झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए अपना संबोधन आरंभ किया. कहा कि चंपाई सोरेन जब भाजपा में शामिल हुए थे, तब उन्होंने कहा था कि उनकी चुनावी सभा में वे अवश्य आयेंगे. श्री शाह ने कहा कि हेमंत सरकार घोटालों की सरकार है. हेमंत सोरेन की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. आइएनडीआइए (इंडिया) गठबंधन के नेता स्वयं को करोड़पति बनाने में लगे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहनों को लखपति दीदी बना रहे हैं. हेमंत की गारंटी कभी पूरी नहीं होती. मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है, वह पूरी होकर रहती है.
आदिवासी, दलित व पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को नहीं देने देंगे
उन्होंने कहा कि झारखंड की सरकार आदिवासी, दलित व पिछड़ों का आरक्षण कम कर मुसलमानों को आरक्षण देने की बात कह रही है, लेकिन इसमें हाथ नहीं लगाने देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब केंद्र में थी, तब झारखंड को 30 हजार करोड़ रुपये मिले थे. लेकिन मोदी सरकार ने झारखंड को 1.30 लाख करोड़ रुपये दिये. आदिवासियों के विकास के लिए मिनरल डेवलपमेंट फंड बनाया.
घुसपैठियों को भगाने के लिए भाजपा में शामिल हुआ : चंपाई
अमित शाह के संबोधन से पहले भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि 13 नवंबर के बाद संताल परगना की जमीन घुसपैठियों से खाली करायी जायेगी. वे झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं. दूसरा कोई दल नहीं, सिर्फ झारखंड को बनाने वाली भाजपा ही इसे संवार सकती है.