Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chakradharpur Protest : चक्रधरपुर के जामिद गांव में महिला की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने घंटों किया सड़क जाम, ग्रामीणों का आरोप, चार दिनों से तलवार लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

Chakradharpur. चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव में एक विक्षिप्त युवक ने सोमवार को महिला प्रिया देवी की तलवार से काटकर हत्या कर दी थी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि युवक करमू महतो चार दिनों से तलवार लेकर घूम रहा था. किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं घटे इसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस गांव पहुंची, पर बिना कार्रवाई किये निकल ली. चौथे दिन सोमवार को विक्षिप्त करमू महतो ने गांव की वृद्ध महिला की हत्या कर दी. पुलिस प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए जामिद गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को चक्रधरपुर-सोनुआ मार्ग को छह घंटे जाम रखा.

सुबह आठ बजे ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया. जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव रंजन जामस्थल के पास पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद भी जाम नहीं हटा. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ विरोध करते रहे. ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जब ग्रामीण पुलिस की बातें नहीं माने, तो बीडीओ कंजन मुखर्जी, सीओ सुरेश सिन्हा पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद भी ग्रामीण नहीं माने. सड़क पर डटे रहे. लंबे समय तक जाम रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जब प्रशासन से ग्रामीणों की बात नहीं बनी, तो ग्रामीणों वोट बहिष्कार की भी चेतावनी दी. इसके बाद एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी जामस्थल पहुंची. ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. फिर भी ग्रामीण नहीं माने. दोपहर दो बजे तक सड़क जाम रखा. जब प्रशासन के मौखिक आश्वासन से जाम नहीं हटा तो लिखित सौंपा. इसके बाद ग्रामीण मान गये. सड़क जाम को हटा लिया

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now