Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

BJP President JP Nadda: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का आरोप, बीजेपी कांग्रेस की तरह भेदभाव नहीं करती, मोदी मंत्रिमंडल में हैं 27 ओबीसी मंत्री

Jamua. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस पर पिछड़े समुदाय का विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा जाति, पंथ या धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करती है. झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी मंत्रियों को शामिल किया. नड्डा ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और विश्व मानचित्र पर एक सुनहरे स्थान के रूप में उभरने के बाद उनके तीसरे कार्यकाल के दौरान दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. उन्होंने कहा, ‘भाजपा कांग्रेस की तरह भेदभाव नहीं करती. कांग्रेस पिछड़ों का विरोध करती है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनकी मंत्रिपरिषद में 27 ओबीसी मंत्री हैं.’

नड्डा ने कहा कि झारखंड में सत्ता में आने पर भाजपा अन्य जातियों के आरक्षण को प्रभावित किए बिना ओबीसी आरक्षण को मौजूदा 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाली सरकार आदिवासियों के अधिकारों को छीनने वाली सरकार है. उन्होंने कहा, ‘(मुख्यमंत्री) हेमंत सोरेन जमानत पर हैं और कभी भी जेल जा सकते हैं, ऐसी ताकतों को अलविदा कहें. राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए भाजपा को वोट दें.’

सोरेन को भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. झारखंड उच्च न्यायालय ने 28 जून को उन्हें जमानत दे दी थी. नड्डा ने कहा कि अगर झारखंड में भाजपा सत्ता में आती है, तो वह 10 मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी, साथ ही निर्बाध परिवहन के लिए वाया रांची, वाराणसी और कोलकाता के बीच एक एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now