Deoghar.राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. यहां सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है. झारखंड की दो बड़ी चीजें-एक गवर्नेंस का ना होना और दूसरा बांग्लादेशी घुसपैठ. यहां यहां की जनता छोटी-छोटी चीजों के लिए परेशान हो रही है. उक्त बातें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय मैहर गार्डन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं. उन्होंने कहा कि झारखंड में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में एनडीए को दो तिहाई से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. पहले जहां कोल्हान में एक भी सीट नहीं थी, वहां इस बार शत-प्रतिशत सीटों पर एनडीए के प्रत्याशी जीत दर्ज कर रहे हैं.
तीन महीने से झारखंड में हूं और पूरे विश्वास के साथ कर सकता हूं कि यहां के लोग इस सरकार से परेशान होकर परिवर्तन का मन बना लिए हैं. उन्होंने कहा कि पहले चरण में जनता ने राज्य में बदलाव के लिए वोट किया है और भारतीय जनता पार्टी, एनडीए पहले चरण में दो तिहाई से ज्यादा सीटें जीत रही है. इस विधानसभा चुनाव में एनडीए और अप्रत्याशित सफलता प्राप्त करने जा रही है. जनता इस सरकार से परेशान है और जिस तरीके से बांग्लादेशी घुसपैठियों ने यहां रोटी-बेटी, माटी सब पर कब्जा किया है. इसीलिए आसन्न खतरे को लोग भांप रहे हैं. यह सरकार घुसपैठियों की संरक्षक है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना, उन्हें बसाना, आधार कार्ड बनवाना, राशन कार्ड देना, वोटर लिस्ट में नाम डलवाने का काम राज्य सरकार कर रही है. कई जगह धोखा देकर बेटियों से शादी की जा रही है.