Bihar NewsCrime News

पूर्वी चंपारण के सिमरन कांड का मुख्य आरोपी मोहम्मद शमीम अख्तर नौ वर्षो बाद गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण. बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका में हैवानियत व क्रुरता की हद पार करने वाला चर्चित सिमरन कांड में नौ वर्षो से फरार मुख्य आरोपी मोहम्मद शमीम अख्तर की गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

पुलिस ने शमीम को नाटकीय अंदाज में भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से गिरफ्तार किया है. वर्षों से फरार शातिर शमीम नेपाल भागने के फिराक में था. पूर्वी चंपारण जिले के फेनहरा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर का रहने वाला शमीम पूर्व में चोरी की गाड़ी की खरीदगी व कबाड़ का काम के साथ छोटी मोटी वारदात को अंजाम देता था. लेकिन वर्ष 2015 में उसका ऐसा चेहरा सामने आया कि जिला समेत पूरे राज्य के लोग सिहर उठे थे. जिसका खुलासा सीतामढ़ी रसुलपुर डुमरा की रहने वाली नाबालिग सिमरन(काल्पनिक नाम )की लड़की की ढाका के आजाद चौक के पास एक घर से बरामदगी के बाद हुआ. तबसे शमीम फरार चल रहा था.

दरअसल सिमरन के पिता किसी मामले में सीतामढ़ी जेल में बंद थे. जहां शमीम भी बंद था. पति का खाना जेल गेट ले जाने के क्रम में सिमरन की मां से शमीम की पहचान बढ़ी. इस दौरान शमीम जेल से बाहर आया और उसके पति को निकालने का झांसा देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया. फिर सिमरन के साथ उसकी मां को लेकर ढ़ाका लाया और उसे कैद कर गलत धंधा कराने लगा. इसी बीच सिमरन की मां की संदिग्धवस्था में मौत हो गई. जिसके बाद शमीम नाबालिग सिमरन को नशा की सुई देकर उसके साथ बलात्कार करने लगा. वर्ष 2015 में पुलिस चोरी की गाड़ी की तलाश में शमीम अख्तर के आजाद चौक स्थित उसके घर पहुंची तो घर में ताला लगा था और शमीम अख्तर फरार था.

जांच के बाद पुलिस जब शमीम अख्तर के घर से लौटने को हुई तो उसकी खिड़की से एक लड़की आवाज लगाती मिली. उसके बाद पुलिस ने घर का ताला तोड़कर बाहर निकाला और उससे पूछताछ की तो शमीम अख्तर का क्रूर और वहशी चेहरा सामने आया. सिमरन ने अपने बयान में बताया कि उसके माता और पिता की हत्या शमीम अख्तर ने ही किया है और उसे नशे की सुई देकर उसके साथ बलात्कार करता था. उस वक्त पुलिस ने शमीम के घर से नशे की सुई समेत कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया था. जिससे यह साफ हुआ कि शमीम सेक्स रैकेट भी चलाता था. इसके बाद पुलिस शमीम के सहयोगी ढाका के शीतलपट्टी के राजू मियां और करमोहना कुंडवा चैनपुर के मोहम्मद इसरार जेल भेजा. लेकिन कुख्यात शमीम फरार पुलिस चल रहा था. फिलहाल मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात द्धारा गठित टीम ने शमीम को गिरफ्तार कर लिया है. जो एक बड़ी उपलब्धि है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now