Kharsawan. खरसावां के सोखानडीह जंगल में जंगली हाथियों का झुंड पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों का झुंड सोखानडीह जंगल में पहुंचा. हाथियों ने बिटापुर, कंटुआ, कुदरसाई, रामपुर, बिटापुर, बड़गांव आदि गांवों में खेतों में धान की फसल को खाने के साथ पैरों से रौंद दिया. किसानों ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की. हाथियों से फसल बर्बाद की सूचना पर वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया. हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने के लिये वन विभाग ने पश्चिम बंगाल से एक प्रशिक्षित दस्ता को बुलाया है. यह दस्ता हाथियों को गांव के आस-पास से दूर के घने जंगल की ओर खदेड़ेगा.
हाथियों ने घर व आंगनबाड़ी की दीवार तोड़ी
चांडिल प्रखंड के धातकीडीह में बुधवार देर रात को जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने महाराज किस्कू के घर का दरवाजा,आंगनबाड़ी केंद्र की दीवार तोड़ दी. वहीं, एक घर के अंदर बंधे सुअर को पटक कर घायल कर दिया. जंगली हाथी से नुकसान पहुंचने की सूचना पर गुरुवार को वन विभाग की टीम ने जायजा लिया. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में साल भर से जंगली हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं.