Breaking NewsCrime NewsJharkhand NewsSlider

Action on corruption: मां से उसके बच्चे की मौत का मुआवजा देने के लिए 50 हजार मांगी घूस, एसीबी ने किया गिरफ्तार

  • लोहरदगा के आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार और उसके सहयोगी अभिराज राणा को रिश्वत के 15 हजार रुपयों के साथ किया गिरफ्तार

Lohardaga . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने लोहरदगा में पदस्थापित आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार और उसके सहयोगी अभिराज राणा को रिश्वत के 15 हजार रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी शुक्रवार को लोहरदगा स्थित वरदान अस्पताल से की गयी है. आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पर एक महिला से उसके बच्चे की मौत की मुआवजा राशि जारी करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम दोनों आरोपियों को अपने साथ पूछताछ के लिए रांची ले आयी है. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र के नावाडीह की रहनेवाली नीलम कुमारी ने उक्त मामले में एसीबी में लिखित शिकायत की थी. महिला ने बताया था कि 19 अप्रैल 2023 को उसके पुत्र श्रीआंस लोहरा की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने मुआवजे के रूप में महिला के नाम पर चार लाख रुपये आवंटित किये थे. यह मुआवजा की राशि जारी करने के एवज में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार महिला से 50 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now