Jamshedpur. भारतीय महिला फुटबाल महासंघ (नयी दिल्ली) के चेयरमैन सर्वसम्मति से मोहम्मद कासिम अंसारी चुन लिये गये हैं. साकची स्थित होटल में रविवार को आयोजित वार्षिक आमसभा (एजीएम) में 22 राज्यों के 60 से अधिक प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मोहम्मद कासिम के नाम पर मुहर लगा दी. एजीएम की शुरूआत मे मो कासिम अंसारी ने पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कृष्ण सिंह के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा. मीडिया प्रभारी सुशील कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए भारतीय महिला फुटबाल महासंघ के कार्यों का संक्षिप्त परिचय कराया. महासंघ के महासचिव शेख मोहम्मद जावेद ने पिछले सत्र में आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं की चर्चा करते हुए खिलाड़ियों के योगदान की सराहना की.
एमजीएम में सभी की सहमति से चेयरमैन कासिम अंसारी ने पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नयी कार्यकारिणी के गठन का आह्वान किया. एजीएम में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, असम, बंगाल, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों से आये हुए प्रतिनिधियों ने आपसी चर्चा के बाद करतल ध्वनि से प्रस्ताव पारित कर पदाधिकारियों के नाम पर अपनी सहमति व्यक्त की. महासंघ के मीडिया प्रभारी सुशील कुमार सिंह संचालन एजीएम की जानकारी देते हुए बताया कि संचालन सत्यजीत सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन जावेद अंसारी ने किया.
Jamshedpur News: भारतीय महिला फुटबाल महासंघ का एजीएम साकची में संपन्न, 22 राज्यों के 60 प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा, कमेटी का हुआ विस्तार
Related tags :