National NewsSlider

Amul’ बना दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य और डेयरी ब्रांड, ब्रिटेन के ‘ब्रांड फाइनेंस’ ने दिया दर्जा

New Delhi. ‘ब्रांड फाइनेंस’ ब्रिटेन ने अमूल को दुनिया के सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड का दर्जा दिया है. इसने लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड का खिताब भी बरकरार रखा है. कंपनी ने बयान में कहा, ‘दुनिया की अग्रणी ब्रांड परामर्शक ब्रांड फाइनेंस, ब्रिटेन के अनुसार ‘फूड एंड ड्रिंक 2024’ नामक अपनी वार्षिक रिपोर्ट में अमूल को दुनिया के सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड और सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड का दर्जा दिया गया है.’
रिपोर्ट में सबसे मूल्यवान और सबसे मजबूत खाद्य, डेयरी और नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक्स ब्रांड की सूची दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अमूल वर्ष 2023 में दूसरे स्थान से बढ़कर वर्ष 2024 में दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड बन गया है, जिसका ब्रांड मजबूती इंडेक्स (बीएसआई) स्कोर 100 में से 91 और एएए प्लस रेटिंग है.

रिपोर्ट में सूचीबद्ध शीर्ष 50 वैश्विक ब्रांड में अमूल एकमात्र भारतीय ब्रांड है जिसे इसकी उपलब्धियों के लिए मान्यता दी गई है. ब्रांड अमूल का विपणन गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ द्वारा किया जाता है, जो दुनिया में किसानों के स्वामित्व वाली सबसे बड़ी सहकारी संस्था है. अमूल के प्रबंध निदेशक जयन मेहता ने कहा, ‘‘यह वास्तव में पूरी अमूल टीम और हमारे 36 लाख किसानों के लिए गर्व का क्षण है, जिन्होंने इस ब्रांड को बनाने और विकसित करने में योगदान दिया है. हमने हमेशा माना है कि अमूल की धन दूध नहीं, बल्कि विश्वास है, और यह विश्वास ही है, जिसने पिछले 78 वर्षों में उपभोक्ताओं की हर पीढ़ी द्वारा पसंद किए जाने वाले ब्रांड का निर्माण किया है.’ अमूल सालाना 11 अरब लीटर दूध खरीदती है और इसकी कीमत 80,000 करोड़ रुपये (10 अरब डॉलर) है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now