Automobile News

4 लाख से कम के बजट में लाये Bajaj Qute RE60 कार, देती है 43 km का माइलेज

Bajaj Qute RE60

Bajaj Qute RE60: अगर आपका बजट ₹400000 से कम है और आप अपनी खुद की नई कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए इसकी जानकारी लेकर आ गए हैं। बजाज कंपनी द्वारा भारत की सबसे छोटी कार कुछ समय पहले ही लॉन्च की गई है जो आपके बजट में आ जाएगी। साथ ही इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जो आपको टाटा नैनो की याद दिला देंगे।

अगर आप भी Bajaj Qute RE60 खरीदना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको इसकी पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।

Table of Contents

Bajaj Qute RE60

अगर आप एक मिडिल क्लास परिवार से हैं और अपनी खुद की कार खरीदने का सपना देख रहे हैं तो Bajaj Qute RE60 आपकी उम्मीदों पर खरा उतरती है। यह कार और थ्री व्हीलर के बीच की कैटेगरी में आती है जिसे हम क्वैडरी साइकिल या ऑटो टैक्सी कहते हैं। आप इसकी तुलना टाटा नैनो कार से कर सकते हैं। यह एक स्मॉल साइज की कर है और भारत के अंदर बजाज कंपनी क्वैडरी साइकिल बनाने वाली पहली कंपनी बन गई है।

Bajaj Qute RE60 Mileage

बजाज की यह छोटी गाड़ी आपको पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में मिल जाती है, साथ ही इसे खरीदने के लिए आपको तीन कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। सस्ते होने के साथ ही यह बहुत किफायती भी है। पेट्रोल वेरिएंट आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट से आप 43 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज प्राप्त करते हैं।

Bajaj Qute RE60 Specifications

इसके अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 216.6 सीसी का 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.1पीएस की पावर 18.9nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, अगर आप एक थ्री व्हीलर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह है उससे बेटर ऑप्शन है।

Bajaj Qute RE60 Price

यह एक फोर सीटर कार है जिसकी कीमत इंडिया में इस समय 3.61 लाख रुपए है। इस गाड़ी में आपको 20.6 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है। ऐसे में लंबी दूरी की राइट करने के लिए भी यह है सही साबित होने वाली है। इस कार को इंडिया की रोड को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और यह है हर मौसम में आप उपयोग कर सकते हैं।

Also Read :

TVS iQube ST पर मिल रहा है 30 हजार रूपये का बोनस, एक चार्ज में मिलती है 150 किलोमीटर की रेंज

Range Rover Defender 130 : ऑफ रोडिंग का बाप ! 1.5 करोड़ की कीमत वाली यह गाड़ी लग्जरी और कंफर्ट में है नंबर वन

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now