Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Bharat Band Effect : भारत बंद का कोल्हान में दिखा असर, जमशेदपुर में सड़क पर उतरे बंद समर्थक, पश्चिमी सिंहभूम में जगह-जगह किया जाम, बाजार में भी असर

Jamshedpur. अनुसूचित जाति औऱ अनुसूचित जनजाति (एससी और एसटी) आरक्षण को लेकर उभरे विवाद की वजह से आयोजित भारत बंद का असर कोल्हान समेत राज्य भर में दिखा. इस दौरान जमशेदपुर में करनडीह, कांदरबेड़ा समेत विभिन्न जगहों पर बंद समर्थक सड़क पर उतरे और टायर जलाकर और बैरिकेडिंग कर रोड जाम कर दिया. ग्रामीण इलाकों में बंद का ज्यादा असर दिखा.

वहीं पश्चिमी सिंहभूम में भी बंद का व्यापक असर रहा. चाईबासा, चक्रधरपुर मनोहरपुर समेत विभिन्न जगहों पर बंद समर्थकों ने रोड जाम किया. विभिन्न मार्गों पर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया गया. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित संगठनों के इस बंद को जेबीकेएसएस और झामुमो का समर्थन है. कांदरबेड़ा में एनएच 33 पर बंद समर्थक सड़क पर उतरे.

टायर जलाकर आवागमन बाधित करने की कोशिश की है, पर पुलिस मुस्तैद दिखी. करनडीह में भी बंद समर्थकों ने रोड जाम किया है. इधर, रांची समेत राज्य के तमाम जिलों से सूचना है कि सुबह से ही कम वाहन सड़कों पर दिखे. बड़े वाहनों का परिचालन बहुत कम हुआहै.
रांची के बस स्टैंड से सुबह में इक्के-दुक्के वाहन जरुर खुले, लेकिन सात बजे के बाद ना के बराबर बस खुले. यही हाल दूसरे जिलों से आने वाले बसों की भी रही.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now