Jamshedpur. सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की घोषणा कर दी है. 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट एक जनवरी 2025 से आयोजित होगा. विस्तृत जानकारी cbse.gov.in पर उपलब्ध है. इसमें बोर्ड परीक्षा के अंकों का विषयवार विवरण भी उपलब्ध है. सीबीएसइ ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों की न्यूनतम उपस्थिति 75 प्रतिशत होनी चाहिए. विशेष परिस्थिति यानी चिकित्सा आपातकाल, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय खेल के आयोजनों में भागीदारी के लिए 25 प्रतिशत की छूट दी जा सकती है. इसके लिए विद्यार्थियों को उचित दस्तावेज देना होगा. इधर, सीबीएसइ ने एकेडमिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर भी जारी कर दिया है. छात्र इन्हें cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. अपनी तैयारी के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं.
CBSE :10वीं-12वीं के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से, जारी किया सैंपल पेपर, cbseacademic.nic.in से करें डाउनलोड
Related tags :