Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa News: वन विभाग की छापेमारी में ट्रैक्टर का नंबर लगा पिकअप वैन पकड़ाया, साल की 91 पीस चौखट जब्त, चाईबासा का वाहन मालिक गिरफ्तार

Chaibasa. चाईबासा वन विभाग ने शुक्रवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मौदा गांव के पास (बामेबासा मार्ग) अवैध साल लकड़ी से लदा पिकअप वैन को गश्ती के दौरान पकड़ा. वहीं मौके से चालक फरार हो गया. वाहन मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जब्त पिकअप वैन व मालिक को चाईबासा स्थित टुंगरी कार्यालय लाया गया है. यह जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पिकअप वैन पर लगा नंबर प्लेट फर्जी है. तस्कर ट्रैक्टर का नंबर पिकअप वैन में लगाकर लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे. जांच में यह बात सामने आयी है कि फरार चालक पूर्व में वन विभाग में ही वाहन चलाने का काम करता था. बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सारंडा जंगल की ओर से अवैध लकड़ी लदा पिकअप वैन चाईबासा की ओर आ रहा है. इसके बाद वन विभाग के अफसरों ने टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी वन विभाग की टीम को देख मौदा गांव में वाहन को रोक कर चालक फरार हो गया. पिकअप वैन से वाहन के मालिक ओम प्रकाश सिंह को पकड़ा गया है. वह वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. वाहन में 91 पीस साल का चौखट लदा था. उसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये है. वह चाईबासा टुंगरी मोहल्ला का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया जाता है कि लकड़ी माफिया ओम प्रकाश सिंह इससे पहले भी जेल जा चुका है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now