Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Kolhan Politics:-चंपाई सोरेन ने सुंदरनगर, हाता और पोटका का किया दौरा, बोले, बांग्लादेशी घुसपैठ से आदिवासियों को नुकसान

Jamshedpur.पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने मंगलवार को सुंदरनगर, हाता और पोटका का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशियों की बड़े स्तर पर घुसपैठ हो रही है. झारखंड में यह बड़ा मुद्दा बन गया है. इससे सर्वाधिक नुकसान आदिवासियों को हो रहा है. झामुमो, कांग्रेस और राजद के लोग सुरक्षित वोट बैंक के लिए इस गंभीर समस्या के समाधान की बजाय चुप्पी साधे बैठे हैं. भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो झारखंडी और आदिवासियों के प्रति गंभीर और चिंतित है. झारखंडियों के हित को सर्वोपरि मान कर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है. सुंदरनगर में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि संताल परगना में आदिवासियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है.

यहां घुसपैठियों के कारण कई रेवन्यू विलेज की डेमोग्राफी बदल गयी है. बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण आदिवासी संकट में आ गये हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही जमशेदपुर में भाजपा का कोल्हान स्तरीय कार्यक्रम होगा. इसमें प्रधानमंत्री समेत राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे. वे झारखंड की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि कि राज्य की स्थिति बदलेगी. वे दिल खोलकर भाजपा के साथ आये हैं. क्षेत्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता और दलों के प्रमुख जनों के साथ लगातार संपर्क में हैं. पूरे कोल्हान में भाजपा एक बार फिर मजबूती के साथ खड़ी होगी. इस दौरान भाजपा सुंदरनगर मंडल अध्यक्ष अमित मिश्रा, सुदिप्तो डे राणा, गणेश सरदार, अभय चौबे, अनमोल वर्मा, ईश्वर सोरेन, सोमनाथ चक्रवर्ती, संतान कुमार ओझा, विकास सिंह, सोनू साह, अजीत मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now