चार को होगा चतरा का पहला पूर्ण वातानुकूलित आरबी हाॅस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन : निदेशक hoon
चतरा से नवीन कुमार पाण्डेय
चतरा :चतरा शहर के पुरानी कचहरी रोड में नगर भवन के पास चतरा का पहला पूर्ण वातानुकूलित आरबी हाॅस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन चार अगस्त को किया जाएगा । इसका उद्घाटन झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता करेंगे। यह जानकारी रविवार को आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के निदेशक जीएस राजू व विनय कुमार केसरी ने अस्पताल परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से दिया। निदेशक जीएस राजू ने बताया कि चतरा में लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आरबी हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का की स्थापना की गई है। यहां 24 घंटे लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा दिया जाएगा । अस्पताल में बेहतर चिकित्सकों की एक टीम विभिन्न अस्पतालों से बुलाया गए हैं। इसमें दिल्ली के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट रह चुके डॉ आशीष कृष्णा के अलावे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ टी थॉमस, छाती एवं टीवी रोग विशेषज्ञ डॉ सरोज कुमार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम व डॉ अमृता सिंह, सर्जन डॉ मनीष लाल, जेनरल फिजिशियन डॉ अवधेश त्रिपाठी, हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ एस कुमार अपनी सेवा देंगे। अस्पताल के उद्घाटन के पूर्व चिकित्सकों की टीम यहां पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में महिला चिकित्सकों की उपस्थिति में 24 घंटे प्रसव की सुविधा मिलेगी। स्पेशलिस्ट सर्जन की देखरेख में ओपन व लेजर सर्जरी की व्यवस्था की गई है। मरीजों को कैंपस में ही पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी एवं डिजिटल एक्सरे की सुविधा दिया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में पूर्ण वातानुकूलित आईसीयू, एनआईसीयू, बेबी वार्मर, फोटो थेरेपी के साथ-साथ 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है।