Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Ranchi Airport पर प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया स्वागत, इधर, जमशेदपुर में मंत्री बन्ना ने पीएम मोदी के दौरे पर किया तंज, पूछे कई सवाल?

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर मुलाकात की. प्रधानमंत्री के जमशेदपुर से लौटने के बाद श्री सोरेन ने उनको स्मृति चिह्न भेंट कर झारखंड से विदा किया. इधर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नेशनल हाईवे 33 फोरलेन में सफर का आनंद लिया और जमशेदपुर पहुंच कर एक सभा को सम्बोधित भी किया. अब उनसे झारखण्ड की जनता से जुड़े कुछ सवाल पूछना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड लागू हुआ क्या ? या वें यदि आदिवासी समुदाय के हितैषी हैं तो कब तक इसकी घोषणा करेंगे ?

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

एक पिछड़ा जाति से वें आते हैं, चुनावी भाषणों में भी जिक्र करते है तो पिछड़ों के लिए 27 फीसदी आरक्षण के विषय में कोई घोषणा उन्होंने किया क्या, नहीं तो क्यों नहीं किया ? झारखण्ड की चुनी सरकार को अपदस्थ करने के लिए व्याकुल भाजपा क्या कथित तौर पर अपमानित हुए चम्पाई सोरेन को एनडीए का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करेगी ? सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी झारखंड का बकाया पैसा केंद्र सरकार ने हड़प लिया हैं, प्रधानमंत्री बताये कि झारखंड को 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का बकाया भुगतान करने का आदेश दिया क्या ? दो साल पहले प्रधानमंत्री ने नेशनल हाईवे 33 के फोरलेन कार्य का उद्घाटन ऑनलाइन किया था, आज वे स्वयं नेशनल हायवे 33 फोरलेन पर सफर किए इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी स्वीकार किए लेकिन क्या उन्होंने देखा कि चांडिल गोलचक्कर के बाद करीब एक किलोमीटर सड़क का निर्माण आज भी अधूरा पड़ा हुआ हैं, दूसरी तरफ आज भी रेलवे ओवरब्रिज का कार्य अधूरा हैं जिस कारण आये दिन जाम होता हैं और सड़क दुर्घटना में झारखंड की जनता की जान जा रही हैं तो इन मौतों की जिम्मेदारी किसकी हैं ? इन मौतों का भी कोई जांच होगा क्या ?

दो साल पहले जिस सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन आपने किया था आज उस नेशनल हाईवे की स्थिति है कि सड़क पर गड्ढे हो गए है कहीं पर फोड़े जैसे फूल गए हैं क्या इस भ्रष्टाचार की जांच कराएंगे प्रधानमंत्री ? झारखंड की जनता का यह सवाल इसलिए जायज हैं क्योंकि आज आपने सारे प्रोटोकॉल तोड़कर आपने इस सड़क से यात्रा की हैं. झारखंड भाजपा हमारी सरकार पर लॉ एंड आर्डर खराब होने और नक्सली एवं आतंकवादी गतिविधियों के होने का दुष्प्रचार करती हैं, आज आपने बिना किसी पूर्व निर्धारित सूचना एवं तैयारी के 130 किलोमीटर तक सड़क मार्ग से यात्रा की और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पुनः उसी सड़क से वापस आये, आपसे पूछना चाहते है कि कहीं भी सुरक्षा में कमी आपको दिखी ? लॉ एंड आर्डर में कोई दिक्कत दिखी ? यही हैं झारखंड में मजबूत इंडिया गठबंधन सरकार की मजबूती और झारखंड पुलिस और अधिकारियों की लग्नशिलता एवं बेहतर कानूनी सेवा एवं व्यवस्था का स्वरूप.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now