Jharkhand NewsPoliticsSlider

हमारा मकसद ना सिर्फ आपकी समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि विकास में आपकी भागीदारी भी सुनिश्चित करनी है: मुख्यमंत्री

  • हेमन्त सोरेन ने गढ़वा एवं लातेहार जिले को 1197 करोड़ 62 लाख रुपये की 748 योजनाओं की दी सौगात

गढ़वा. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन गुरुवार को गढ़वा के मेराल प्रखंड स्थित दुलदुलवा पंचायत में आयोजित “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गढ़वा एवं लातेहार जिले को 1197 करोड़ 62 लाख रुपये की 748 योजनाओं का तोहफा दिया. इसमें गढ़वा जिला अंतर्गत 732 करोड़ 50 लाख 37 हजार 800 रुपये की 113 योजनाओं का शिलान्यास तथा 260 करोड़ 92 लाख 61 हजार रुपये की 22 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. लातेहार जिले में 109 करोड़ 22 लाख 16 हजार 368 रुपये की 144 योजनाओं का शिलान्यास एवं 94 करोड़ 98 लाख 22 हजार 924 रुपये की 469 योजनाओं का उद्घाटन हुआ.

इस अवसर पर गढ़वा जिले के 25044 लाभुकों के बीच 38 करोड़ 94 लाख 15 हजार 800 रुपये एवं लातेहार जिले के 197184 लाभुकों के बीच 167 करोड़ 14 लाख 6 हजार 904 रुपये की परिसंपत्तियां बांटी गई. मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में लातेहार जिले के लिए 54 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके चेहरे की खुशी यह बता रही है कि हमारी जन कल्याणकारी योजनाएं आपको कितनी पसंद आ रही हैं. हमारा मकसद ना सिर्फ आपकी समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि विकास में आपकी भागीदारी भी सुनिश्चित करनी है. “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” एक मजबूत और बेहद कारगर कार्यक्रम साबित हो रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव और देहात से चल रही है ताकि सरकार और जनता के बीच सीधा संपर्क बना रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गांव, पंचायत एवं टोला-मोहल्ला में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. बीडीओ- सीओ जैसे जिन अधिकारियों को आपने कभी देखा नहीं, वे आपके दरवाजे पर आकर सरकार की योजनाओं से आपको जोड़ने का काम कर रहे हैं. मैं भी विभिन्न जिलों में आयोजित हो रहे विशेष शिविरों में लगातार शामिल हो रहा हूं, ताकि आपके साथ सीधा संवाद करने के साथ सरकार की योजनाओं की हकीकत को जान सकूं.

हर कदम पर हम आपके साथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है. चाहे कोविड का वह भयावह दौर हो या आज पूरे मान-सम्मान के साथ आपको हक- अधिकार देने की बात. सरकार हर मोर्चे पर आपको आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगले 5 वर्षों में हर घर में हर वर्ष एक लाख रुपये पहुंचाएंगे. हम आपको इतना सशक्त बनाएंगे कि किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी.

नारी सशक्तिकरण हमारी प्रतिबद्धता

मुख्यमंत्री ने कहा कि नारी सशक्तिकरण हमारी प्रतिबद्धता है. इस कड़ी में झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के माध्यम से हम आधी आबादी को मान- सम्मान देने का काम कर रहे हैं. आज 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की लगभग 50 लाख माताओं और बहन-बेटियों को हर महीने एक हजार रुपये राशि दे रहे हैं. इनके खाते में दूसरी किस्त की भी राशि भेजी जा चुकी है. मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह योजना निरंतर चलेगी, ताकि इस राज्य की बहन-बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में और मजबूती के साथ आगे बढ़ सकें.

किसानों को वैकल्पिक खेती के लिए कर रहे हैं प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आई है. इस कड़ी में बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी-बाड़ी योजना, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना जैसी योजनाओं से जुड़ने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि वे वैकल्पिक खेती के लिए आगे आएं, ताकि उनकी आय में बढ़ोतरी कर सकें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के आदिवासी-मूलवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब, बूढ़े-बुजुर्ग, महिला, नौजवान और बच्चे बच्चियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. आज कोई भी बूढ़ा-बुजुर्ग बिना पेंशन के नहीं है. 50 लाख महिलाओं को सम्मान राशि मिल रहा है. किसानों के दो लाख रुपये तक के लोन माफ कर दिए गए हैं. बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ बकाया बिल माफ कर दिया गया है. हमारी सरकार की ऐसी अनेकों योजनाएं हैं, जिनके मार्फत राज्य के हर वर्ग और तबके को सशक्त बना रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now