Dhanbad. जदयू में शामिल होने के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मंगलवार को पहली बार धनबाद पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार विधानसभा चुनाव कांटे का होगा. गठबंधन की भावी तस्वीर कैसी होगी, इस पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी के अध्यक्ष लेंगे. पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के निधन के बाद उनके परिवार से मिलने पहुंचे पहुंचे विधायक सरयू राय ने कहा कि 11 अगस्त को श्राद्ध कर्म में वह नहीं रहेंगे. इस कारण पहले ही परिवार से मुलाकात करने के यहां आये हैं.
मंईयां सम्मान योजना के शिविर में अव्यवस्था अधिक
सरयू राय ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि यह राज्य सरकार की बेहतर योजना है. सभी वोट बैंक के लिये ऐसा करते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वीकार करना होगा कि शिविर में व्यवस्था बहुत खराब है. इसमें सुधार करने की जरूरत है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि 20 अगस्त तक योजना के लिए कैंप की तिथि बढ़ाएं. मुख्यमंत्री ने इस बात को मान लिया है. अगर इस योजना से अंतिम तिथि को खत्म कर दिया जाय तो और भी अधिक अच्छा होता. अन्य राज्यों में भी यह योजना अलग-अलग नाम से लागू है. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुत देर से इस योजना को लाये हैं.