कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे जहां उनका गार्ड ऑफ ऑनर देकर पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।
इसके पश्चात डीआईजी अजय लिंडा द्वारा बारीकी से सभी पंजियो का अवलोकन करते हुए जांच की गई। जांच के दौरान कांस्टेबल हवलदार और पदाधिकारियों की वर्दी से लेकर थाने के एक-एक कमरे हॉल और सभी जगहों की साफ-सफाई को देखा गया। लावारिस पड़े आइटम को कोर्ट से आदेश लेकर डिस्पोजल करने का निर्देश दिया गया। जूनियर पदाधिकारियों को बहुत कुछ जांच के दौरान डीआईजी अजय लिंडा द्वारा सिखाया गया। सिखाने के क्रम मे डांट भी मिले और प्यार से समझाएं भी गए। जिससे थाने के सभी कर्मचारी, कांस्टेबल, हवलदार खुश नजर आए। विशेष कर 5 वर्ष से अधिक के मामलों का निस्तारण करने, गुंडा पंजी में असामाजिक तत्वों का नाम जोड़ने, डकैती पंजी, लूट पंजी इत्यादि को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है ।
संवाददाता से बातचीत के दौरान डीआईजी अजय लिंडा ने बताया कि सभी संधारण पंजी और बिंदुओं पर जांच की गई। जांच के दौरान पंजीयो को सही भी पाया गया और कुछ त्रुटियां भी पाई गई। जिसे 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित ऑफिसर से भी बातचीत कर विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लिए गए।
निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं थाना प्रभारी राजीव कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
ए के मिश्र