डॉ एम आलम की गलती के कारण से दिव्यांग हुए रोहित कुमार के परिजनों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह साकची थाना जाकर डॉक्टर एम आलम के ऊपर दर्ज करवाया मुकदमा ।
मानगो समता नगर के रहने वाले संतोष ठाकुर का 11 वर्षीय बेटा रोहित कुमार अगस्त के महीने में गिर गया था ,गिर जाने के कारण उसका बायां हाथ टूट गया था। संतोष ठाकुर अपने बेटे को लेकर एमजीएम अस्पताल इलाज कराने के लिए गए एमजीएम अस्पताल में मौजूद एक व्यक्ति जिसे वें नहीं जानते थे । उसने संतोष ठाकुर को कहा कि हड्डी के डॉक्टर अभी छुट्टी में है तीन दिन तक नहीं आएंगे। उस दलाल ने कहा कि अस्पताल के बगल में डॉक्टर एम आलम का क्लीनिक है आप वहां जाकर अपना इलाज करवा लीजिए l दर्द से कहर रहे बेटे का दर्द ना देख पा रहे संतोष ठाकुर बेटे का इलाज कराने के लिए डॉक्टर एम आलम के पास गए । मौके में मौजूद डॉक्टर एम आलम ने अपने कंपाउंडर को रोहित के हाथ का प्लास्टर करने को कहा और बदले में संतोष ठाकुर से ₹4000 जमा भी करवाएं । दस दिन बीत जाने के बाद जब रोहित का दर्द ठीक नहीं हुआ तो पुनः संतोष ठाकुर रोहित को लेकर डॉक्टर एम आलम के पास गए तो डॉक्टर ने प्लास्टर काट कर देखा तो हाथ टेढ़ा हो चुका था डॉक्टर ने दोबारा प्लास्टर कर दिया । फिर जब एक महीने के बाद प्लास्टर काटा गया तो हाथ पूरी तरह टेढ़ा हुआ मिला । तब डॉक्टर ने संतोष ठाकुर को कहा की प्लास्टर गलती हो गया था अब मोटी रकम लगने के बाद ही इसमें सुधार आ सकता है आप गरीब आदमी हैं आप आयुष्मान कार्ड बनवाकर लाइएगा तो मैं आप का इलाज करवा दूंगा । निजी सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करने वाले संतोष ठाकुर हर दरवाजे में गए हैं लेकिन उनकी मदद कोई नहीं किया । संतोष ठाकुर आज भाजपा नेता विकास सिंह से मिलकर अपने बेटे की परेशानी बताई। विकास सिंह ने कहा कि डॉ एम आलम की गलती के कारण रोहित दिव्यांग हो गया है । भाजपा नेता विकास सिंह रोहित कुमार के परिजनों के साथ साकची थाना जाकर डॉ एम आलम के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया । साथ ही विकास सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उलीडीह मंडल के कार्यकर्ताओं के मदद से रोहित का इलाज निशुल्क कराया जाएगा । साथ ही डाक्टर एम आलम की शिकायत मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य सचिव से की जाएगी । बच्चे को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।साथ ही किसी और के साथ ऐसी घटना ना घटे इसलिए डॉक्टर को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए कानून का सहारा लिया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, संजय शर्मा, अजय लोहार, मोहम्मद करीम, राम सिंह कुशवाहा, दुर्गा दत्ता ,मनोज ओझा, सुशील शर्मा उपस्थित थे।