Chandil. कोल्हान में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. ईचागढ़ व नीमडीह में उत्पात मचाने के बाद अब झुंड से बिछड़ा जंगली हाथी चांडिल पहुंच गया है. रात 8 बजे हाथी चांडिल के रावताड़ा में एक घर को खिड़की को तोड़ा. इसके बाद हाथी चांडिल स्टेशन बस्ती स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पीछे, उसके बाद लेंगडीह गांव में काफी देर तक रहा. चांडिल बाजार एनएच 32 किनारे तांतीबांध के पास पहुंच गया. इसके बाद बाना, रावताड़ा, सुकसारी, लेंगडीह आदि गांव के ग्रामीण निकले हाथी को भगाने लगे हुए थे.
इससे पहले कभी जंगली हाथी चांडिल बाजार तक नहीं पहुंचा था. हाथी के बाजार क्षेत्र तक पहुंचने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि अब हाथी जंगल से निकलकर आबादी वाले क्षेत्र तक पहुंच रहे हैं. वन विभाग हाथी को वापस जंगल की ओर भगाने के लिए हाथी भगाओ दस्ता को बुलाया है. फिलहाल चांडिल बाजार पहुंचा जंगली हाथी किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है.