Mumbai. टाटा पावर के महाराष्ट्र के ट्रॉम्बे संयंत्र में आग लग गयी. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आग लगने के कारणों की फिलहाल जांच की जा रही है और किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. टाटा पावर ने कहा, 23 सितंबर, 2024 को ट्रॉम्बे संयंत्र की यूनिट संख्या-5 (500 मेगावाट इकाई) के नियंत्रण कक्ष में आग लग गई. कंपनी ने कहा कि वह आग से हुए वास्तविक नुकसान का आकलन कर रही है. टाटा पावर ने कहा, संयंत्र का पर्याप्त बीमा है और बीमा कंपनी को इसकी पूरी जानकारी दे दी गई है.
Related tags :