New Delhi.राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ब्राजील में छह नवंबर से आठ नवंबर तक आयोजित होने वाले जी20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (पी20) में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. ब्रासीलिया में आयोजित होने वाला दसवां पी20 शिखर सम्मेलन ‘‘न्यायसंगत दुनिया और एक सतत ग्रह के लिए संसद’ के विषय पर चर्चा और विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा.
शिखर सम्मेलन के दौरान जी20 के सदस्य देशों के सांसद भूख, गरीबी और असमानता के खिलाफ लड़ाई में संसदों के योगदान और सतत विकास को बढ़ावा देने और 21वीं सदी की चुनौतियों के अनुकूल वैश्विक शासन की स्थापना करने में उनकी भूमिका सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.
भारतीय प्रतिनिधिमंडल में उपसभापति के अलावा राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा, राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी और लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह शामिल हैं.