Crime NewsJharkhand Assembly Elections 2024Slider

Galudih News: केशरपुर चेकपोस्ट पर कार से 2.27 लाख रुपये जब्त, बिहार से ओडिशा जा रहा था युवक, पैसों का कागजात नहीं दिखा सका

Galudih . गालूडीह थाना क्षेत्र में झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर केशरपुर में बने चेकपोस्ट पर पुलिस और एसएसटी वाहनों की जांच कर रही है. सोमवार को केशरपुर चेकपोस्ट पर एक कार (बीआर 06 डीएस 1002) से 2 लाख 27 हजार 500 रुपये नकद बरामद किये गये. कार का मालिक राजीव कुमार चौधरी सिंधाचोरी (सीतामढ़ी, बिहार) से कटक (ओडिशा) जा रहा था. वह पैसों से संबंधित सही जानकारी व वैध दस्तावेज नहीं दे पाये. गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बताया कि राजीव कुमार चौधरी रुपये से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाये. पुलिस ने जब्ती सूची बनाकर रुपये को जब्त कर लिया है. विधान सभा चुनाव के प्रथम फेज का प्रचार सोमवार शाम पांच बजे बंद होने के साथ पुलिस अलर्ट हो गयी है. सभी चेक पोस्ट में जांच अभियान तेज हो गया है. सीमा पर सर्च ऑपरेशन में जवान जुट गये हैं. बंगाल और ओडिशा से आने वाले वाहनों की सख्ती से जांच हो रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now