Jamshedpur NewsJharkhand NewsPoliticsSlider

Ghatsila ‘Politics’: रामदास बोले, रघुवर दास ने 1 रुपया में रजिस्ट्री शुरू करायी तो एनएच किनारे की सारी जमीनें बिक गयीं

Ghatsila. विधायक रामदास सोरेन ने घाटशिला में प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा कि  हेमंत सोरेन को बेवजह जेल भेजा गया. पांच माह जेल में रहे, लेकिन क्या हुआ. यह जनता से छिपी नहीं है. पूर्व सीएम रघुवर दास ने 1 रुपया में जमीन रजिस्ट्री करने का कार्य शुरू किया था. परिणाम यह है कि बहरागोड़ा से लेकर जमशेदपुर तक एनएच किनारे की सारी जमीनें बिक गयीं. ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी जमीन बिक रही है. जिम्मेदार कौन है. अब हेमंत सोरेन की सरकार के विकास को देखकर भाजपाई अनाप-शनाप बक रहे हैं. इनके पास कहने को कुछ नहीं बचा है.

झारखंड बने 24 साल हुए हैं. इसमें 18 साल भाजपा ने राज किया, पर किया कुछ नहीं. अब जब इधर पांच साल में हेमंत सोरेन की सरकार राज्य और राज्य के लोगों को हित में बेहतर काम कर रहे तो बौखला गये हैं. झारखंड के भाजपा नेता फेल हो गये हैं,  इसलिए अब दूसरे राज्य के भाजपा के पूर्व और वर्त्तमान मुख्यमंत्री को बोरो प्लेयर के रूप में झारखंड लाया जा रहा है. विधायक ने कहा कि झारखंड से एक सौ साल पूर्व गये आदिवासियों को असम में अस्थायी रूप से रहने का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. असम के मुख्यमंत्री से इस पर सवाल करने वाला कोई नहीं है.केंद्र सरकार के पास राज्य का 1.36 करोड़ बकाया है. बावजूद राज्य सरकार अबुआ आवास तथा मईया योजना लायी. मौके पर झामुमो नेता कालीपद गोराई, दाशमथ सोरेन, विश्वनाथ गोराई, काजल डान, कमल दास आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now