Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Hemant Soren in Rajnagar: राजनगर में बोले सीएम हेमंत सोरेन, अबुआ सरकार बनी, तो हर परिवार को मिलेंगे एक लाख

Rajnagar मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनते ही हर परिवार को साल में एक लाख रुपये दिया जायेगा. साथ ही मंईयां सम्मान योजना से 2500 रुपये प्रतिमाह अलग से दिये जायेंगे. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को है. आपके वोट के लिए रोज नये-नये लोग आ रहे हैं. तरह-तरह की बातें कर आपसे वोट मांग रहे हैं, इनसे सावधान रहें. इनके प्रलोभन में फंसना नहीं है. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को राजनगर में आयोजित चुनावी जनसभा में कही. वे यहां सरायकेला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में तरह-तरह के लोग घूम रहे हैं. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. ये आपकी खनिज संपदा पर गिद्ध दृष्टि लगाये हुए हैं. राज्य में फिर से अबुआ सरकार बनाएं. कहा कि राज्य गठन के बाद सबसे अधिक वर्षों तक भाजपा ने शासन किया है, लेकिन राज्य का विकास नहीं किया. वर्ष 2014 में बहुमत के साथ राज्य में डबल इंजन की सरकार बनी. इस दौरान गरीब परिवारों का राशन कार्ड डिलीट कर दिया गया. काफी संख्या में स्कूलों को बंद कर दिया गया. भाजपा के शासन से लोग त्राहि-त्राहि करने लगे.

वर्ष 2019 के चुनाव में राज्य की जनता ने मुझे चुना. चुनाव के बाद कोरोना आ गया. कोरोना में ढाई वर्ष बीत गये. फिर बचे ढाई वर्षों में मैंने कई योजनाएं धरातल पर उतारी. मंईयां योजना से महिलाओं को सम्मान देने का काम किया. सर्वजन पेंशन योजना का शुभारंभ किया. इन योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिला. सरकार ने गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया. साथ ही 200 यूनिट बिजली बिल माफ कर गरीब जनता को राहत पहुंचाने का काम किया. उन्होंने मंच से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली को जिताने व राज्य में दोबारा अबुआ सरकार बनाने की बात कही.

आदिवासियों व मूलवासियों के अस्तित्व की लड़ाई है, एक मौका दें : गणेश महाली

सरायकेला विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं अपितु आदिवासियों व मूलवासियों के अस्तित्व की लड़ाई है. इसलिए झामुमो को वोट देकर राज्य में फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दोबारा अबुआ सरकार बनाएं. महाली ने कहा कि सरायकेला विधानसभा में 30 वर्षों से विकास नहीं हुआ है. शिक्षा और रोजगार की मुक्कमल व्यवस्था नहीं है. इस बार वोट से इसका बदला लें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now