Rajdhanwar.झारखंड में शनिवार को राजधनवार सीट पर राजनीतिक घटनाक्रम अचानक बदल गया. अब तक निर्दलीय ताल ठोक रहे निरंजन राय को भाजपा मनाने में सफल रही. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के चुनावी रास्ते का अवरोध खत्म किया गया. राजधनवार विधानसभा क्षेत्र के डोरंडा मैदान में श्री शाह की सभा में निरंजन राय ने अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. गृहमंत्री श्री शाह ने निरंजन राय को अंगवस्त्र प्रदान किया.
नाराज चल रहे निरंजन राय धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा और गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे हेलीकॉप्टर से उनके गांव पपीलो पहुंचे. दोनों ने निरंजन राय के घर के कमरे में लगभग डेढ़ घंटे तक उनसे बातचीत की. उस वक्त कमरे में तीनों के अलावे निरंजन राय की पत्नी दीपा राय, बेटा निशांत राय और चकाई के मुखिया रंजीत राय भी मौजूद थे. बंद कमरे में लगभग डेढ़ घंटे तक बातचीत के बाद सभी बाहर निकले. इसी क्रम में निरंजन राय दोनों भाजपा नेता को हेलीकॉप्टर के पास छोड़ने के लिए हेलीपैड तक गये. वहां पहुंचने के बाद निशिकांत व हिमंता ने निरंजन राय को भी हेलीकॉप्टर में बैठा लिया.
निरंजन राय के घर के बाहर जुट गयी थी भीड़
धनबाद. असम के मुख्यमंत्री हिमंता और सांसद निशिकांत दुबे के पपीलो गांव पहुंचने और निरंजन राय से बंद कमरे में हो रही बातचीत की खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग वहां जुट गये थे. कई लोग नारेबाजी भी कर रहे थे. इस दौरान श्री राय ने लोगों को शांत कराया. कमरे से निकलने के बाद जहां सीएम हिमंता ने लोगों को बताया कि सब ठीक है, अच्छा है और शुभ समाचार है. वहीं सांसद निशिकांत दुबे का कहना था कि निरंजन भाजपा में थे, भाजपा में ही रहेंगे. बता दें कि प्रात: आठ बजे पपीलो के नावाडीह मैदान में अचानक हेलीपेड बनना शुरू हुआ और प्रशासन ने उस मैदान को अचानक सुरक्षा घेरे में ले लिया. लोगों को जानकारी मिली कि दोनों भाजपा नेता जमामो मंदिर में पूजा करने आ रहे हैं. लगभग नौ बजे हेलीकॉप्टर नावाडीह के मैदान में उतरा और दोनों भाजपा नेता वहां से सीधे निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के घर पहुंचे.