Crime NewsJamshedpur NewsSlider

IchagarhAccident: हाइवा की चपेट में आने से किशोर की मौत, पिता व बहन गंभीर, विरोध में घंटों सड़क जाम

Ichagarh. ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलनचौक-आदारडीह सड़क मार्ग स्थित सोड़ो मोड़ के पास गुरुवार को एएलएम इंटरप्राइजेज लिखा हुआ बालू लदे हाइवा ने एक बाइक को चपेट में ले लिया. जिसमें बाइक सवार पश्चिम बंगाल के बागमुंडी थाना अंतर्गत सिंदरी गांव निवासी 12 वर्षीय सुनील महतो की मौत हो गयी. वहीं पर मृतक के पिता सपन महतो एवं मृतक की बहन पद्दा महतो घायल हो गई है. दोनो घायलों को मिलनचौक स्थित नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां इलाज चल रहा है. वहीं सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने सड़क मार्ग को जाम कर दिया,जिसमें मृतक के परिजन को उचित मुआवाजा, अवैध बालू व अवोर लोड परिवहन पर रोक एवं सड़क पर स्पीड ब्रेकर लागाने की मांग करने लगे. सड़क दुर्घटना व सड़क जाम की सूचना पर ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाने की आग्रह करने लगे. लेकिन उग्र ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया.

सूचना पर चांडिल के एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार पंहुचे तथा ग्रामीणों को समझाये. उग्र ग्रामीणों ने तत्काल मृतक के परिजन को मुआवजा व घायलों की बेहतर इलाज कराने की मांग पर अड़े रहें तथा खबर लिखे जाने तक शव को उठाने नहीं दिया था. ग्रामीणों में सड़क जाम को हटा दिया. मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के बागमुंडी थाना क्षेत्र के सिंदरी निवासी सपन महतो अपना बेटी की ससुराल रांची के सोनाहातू थाना के गाड़ाडीह से अपने घर बेटा सुनील महतो, छोटी बेटी पद्दा महतो के साथ वापस बाइक से अपने घर सिंदरी जा रहें थे. उसी दौरन तिरुलडीह से मिलनचौक की ओर आ रहें बालू लदा हाइवा ने चपेट में ले लिया. जिसमें 12 वर्षीय सुनील महतो की मौके पर ही मौत हो गई एवं सपन महतो व पद्दा महतो घायल हो गए.

सड़क दुर्घटना की सूचना एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार, सीओ दीपक प्रसाद, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चंद महतो पहुंचे. उग्र ग्रामीणों ने मांग किया कि घटना को अंजाम देने वाला हाइवा के मालिक पहुंचे तथा मृतक के परिजन को मुआवजा दे एवं घायलों को बेहतर इलाज कि व्यव्स्था करें. देर शाम तक वाहन का मालिक नहीं पहुंचा था. जिससे ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया है. सड़क पर वाहनों का आवागमन चालू हो गया है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मुरी स्थित सिंहपुर नर्सिंग होम भेजा गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now