- 10 नवंबर से 20 दिसंबर तक कभी भी करा लें चुनाव, स्वागत है
रांची. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग की टीम आयी है और बैठकें कर रही है, इससे पदाधिकारियों में भ्रम और भय पैदा हो रहा है. आखिरकार भाजपा को किस बात का डर है. पूरे देश में हर स्टेट का विधानसभा चुनाव का शिड्यूल बना है. इसमें केंद्र सरकार क्यों छेड़छाड़ करना चाह रही है. अगर झारखंड में जबरन समय पूर्व चुनाव थोपने का प्रयास हुआ, तो झामुमो इसका मुंह तोड़ जवाब देगा. झारखंड में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से छठ तक चुनाव संभव नहीं है.
भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र की आड़ में झारखंड में भी चुनाव कराने की मंशा पाल रखी है. यह गलत होगा. जहां-जहां पर भाजपा की सरकार है, वहां पर वह समय पूर्व चुनाव क्यों नहीं कराती है. दरअसल यह पूरी साजिश झारखंड सरकार की घोषित योजनाएं और सरकारी नौकरी देने के शिड्यूल को देखते हुए किया जा रहा है, ताकि इसका लाभ जनता तक नहीं पहुंच पाये. उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन झारखंड में 10 नवंबर से 20 दिसंबर तक कभी भी चुनाव करा ले स्वागत है.