जमशेदपुर. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर (एनआईटी) का 14वां दीक्षांत समारोह शनिवार को संस्थान के परिसर में आयोजित किया गया. समारोह में दो विद्यार्थियों को गोल्ड जबकि 17 को सिल्वर मेडल दिया गया. इस बार दीक्षांत समारोह (कन्वोकेशन) में 2024 में पासआउट यूजी, पीजी व पीएचडी के 646 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिन्हें आज डिग्री व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. बी-टेक ऑनर्स में मेडल पाने वाली एकलौती छात्रा प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग की जमशेदपुर निवासी ईशा रही जिन्हें ब्रांच टॉपर होने पर सिल्वर मेडल दिया गया.
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मिश्र धातु निगम लिमिटेड, हैदराबाद के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार झा उपस्थित थे. जबकि उनके साथ सम्मानित अतिथि के रूप में आईआईटी धनबाद के डायरेक्टर प्रो. सुकुमार मिश्रा व आईआईटी पटना के डायरेक्टर प्रो. टीएन सिंह समेत अन्य लोगों ने पासआउट हो रहे संस्थान के छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. पिछले तीन सालों में इस बार सबसे अधिक 646 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कुल 1109 को डिग्री प्रदान की गयी है.
दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि यह विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आज उन्हें पदकों से सम्मानित किया जा रहा है. विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती, इसके लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करनी होती है. संस्थान ने आपके लिए एक रोडमैप तैयार किया है, लेकिन इसे आगे छात्र-छात्राओं को ही ले जाना है.
इस मौके पर एनआईटी के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार ने कहा कि एनआईटी की रैंकिंग में सुधार के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.हम अगले दो साल में एनआईआरएफ की रैंकिंग में टॉप 100 में शामिल होंगे. इसके लिए कई स्तर पर तैयारी की जा रही है. इस मौके पर आईआईटी धनबाद के डायरेक्टर प्रो. सुकुमार मिश्रा व आईआईटी पटना के डायरेक्टर प्रो. टीएन सिंह ने भी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया.
इन्हें मिला गोल्ड
आशीष राज व अंकिता बनर्जी
इन्हें मिला सिल्वर
ईशा, कुमार आत्विक, निशु गुरूंग, प्रतीक सोंथालिया, आशीष राज, आयुष अग्रवाल, आनंद कुमार सिंह, अमन कुमार, हितेश आहूजा, देबू गोराई, अदिति अरुण नायक, अरिजीत भट्टाचार्यजी, ए चौधरी, सुभम शौरभ, अंकित बनर्जी, जमादार सिराज सबीर व शृष्टि सिंह.
बी-टेक ऑनर्स में मेडल पाने वाली इकलौती छात्रा रही जमशेदपुर की ईशा
बी-टेक ऑनर्स में शहर की ईशा मेडल पाने वाली इकलौती छात्रा रही. इस सत्र में बी-टेक के अलग-अलग संकाय में कुल नौ विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किया गया. इसमें प्रोडक्शन से ईशा के अलावा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के आशीष राज को गोल्ड मिला. जबकि प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग से ईशा, सिविल से कुमार आत्विक, मैकेनिकल से आयुष अग्रवाल, कंप्यूटर साइंस से निशु गुरूंग, मेटलजी से आनंद कुमार सिंह, इलेक्ट्रॉनिक्स से प्रतीक सोंथालिया, मेटलर्जी से ही अमन कुमार, इलेक्ट्रिकल से आशीष राज को सिल्वर मेडल दिया गया. वहीं पीजी, मास्टर डिग्री के लिए अंकिता बनर्जी को गोल्ड जबकि नौ अन्य को सिल्वर मेडल दिया गया.