Ranchi. झारखंड में दूसरे चरण का मतदान आज है. 12 जिलों के 38 विधानसभा क्षेत्रों में 1.23 करोड़ मतदाता अपना विधायक चुनने के लिए मतदान करेंगे. इस चरण में इंडिया गठबंधन के सहयोगी कांग्रेस 13 सीटों पर, माले चार सीटों पर और राजद दो सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन के दलों के पास कुल 19 सीटें हैं. ऐसे में इनका प्रदर्शन मायने रखनेवाला है. वहीं एनडीए में आजसू छह सीटों पर चुनावी मैदान में होगा. झामुमो 20 और भाजपा 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में भाजपा को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दूसरे चरण में संताल परगना की सभी 18 सीटों पर चुनाव है. वहीं कोयला क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर चुनाव है.
यह चुनाव तय करेगा कि संताल परगना और कोयलांचल में किसका जादू चला. दूसरे चरण में झारखंड के कई दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला होना है. इनमें मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन बरहेट से और झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन गांडेय से चुनावी मैदान में हैं. वहीं इस चुनाव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी की भी किस्मत इवीएम में बंद होनेवाली है. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का भी चुनावी टेस्ट सिल्ली में होना है. पिछले लोकसभा चुनाव से झारखंड की राजनीति में छाये जयराम महतो का राजनीतिक भविष्य भी यह चुनाव तय करेगा. जयराम महतो डुमरी और बेरमो से चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी का भी भाग्य तय होना है. कांग्रेस के कई आला नेताओं का भविष्य यह चुनाव तय करेगा, तो वहीं भाजपा के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण सहित कई वर्तमान विधायकों की किस्मत मतदाता तय करनेवाले हैं.