National NewsSlider

IND vs BAN T20 Series: भारत ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराकर टी20 सीरीज पर बनायी अजेय बढ़त

New Delhi.भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में बांग्लादेश को 86 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नौ विकेट पर 221 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को नौ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया. बांग्लादेश के लिए महमुदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और नीतिश कुमार रेड्डी ने दो-दो विकेट लिये. युवा नीतीश रेड्डी के ऑलराउंड प्रदर्शन और रिंकू सिंह के अर्धशतक के दम पर भारत ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को शिकस्त दी. अब आखिरी मुकाबला औपचारिकता मात्र है, जिसे जीतकर सूर्यकुमार यादव इस सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेंगे. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत के बावजूद बांग्लादेश को 222 रनों का लक्ष्य दिया. मेहमान टीम 20 ओवर में अपने नौ विकेट गंवाकर केवल 135 रन की बना सकी. भारत ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहला मुकाबला भारत ने 7 विकेट से जीता था. दोनों ही मैच भारत ने आसानी से जीते.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now