Jamshedpur. उलीडीह फायरिंग मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी गुरुवार को सिटी एसपी कुमार शुभाशीष ने दी. उन्होंने बताया कि शंकोसाई केंदूकोचा में बिरसा खलखो पर पैसे के विवाद में गोली चली थी. बिरसा खलखो का मनीष यादव के साथ पैसा को लेकर विवाद चल रहा था. गिरफ्तार सोनू सिन्हा के खिलाफ पूर्व से दो केस दर्ज हैं. इस मामले में सोनू सिन्हा के साथी शंकोसाई रोड नंबर-एक श्याम नगर निवासी करमदेव शर्मा उर्फ करमा को भी गिरफ्तार किया गया है. करमदेव शर्मा शातिर बदमाश है.
करमदेव शर्मा पर उलीडीह, आदित्यपुर और एमजीएम थाना में केस दर्ज है. इस मामले में फायरिंग में प्रयुक्त पिस्तौल, एक जिंदा गोली और घटनास्थल से एक खोखा पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में पुलिस मनीष यादव की तलाश में जुटी है. गोली चलने के बाद मनीष यादव फरार हो गया. उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है.मालूम हो कि बुधवार की शाम शंकोसाई केंदूकोचा में गोली लगने से स्थानीय निवासी बिरसा खलखो घायल हो गया था. गोली उसकी जांघ में लगी थी. इस संबंध में बिरसा खलखो के भाई पंचम खलखो के बयान पर उलीडीह थाना में सोनू सिन्हा और मनीष यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.