Jamshedpur. मुसाबनी के महुलबेरा के रहने वाले तनवीरुल एरिफन से 55 लाख रुपये की ठगी करने वाले साइबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम नदीम अंसारी है. वह सरायकेला जिले के कपाली का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खाता में पिछले 10 दिनों में मंगवाया गया 4,21,37,404 रुपये फ्रिज भी करवाया है. पुलिस ने उसके पास से एप्पल कंपनी का मोबाइल और सिम बरामद किया है. इसके अलावे नदीम में कई अन्य लोगों से भी ठगी की है.
उक्त जानकारी ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने दी. बुधवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में जानकारी देते हुए ग्रामीण सह सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि तनवीरुल से साइबर अपराधियों ने स्टाक मार्केट में आइपीओ इंवेस्ट करने के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी कर लिया था. इसके बाद उन्होंने साइबर थाना में उन्होंने केस दर्ज कराया था. घटना 23 अगस्त की है. केस दर्ज होने के बाद एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया था. उसके बाद छानबीन के दौरान कपाली निवासी नदीम को पकड़ागया. पुलिस ने बताया कि इसका मास्टर माइंड आरोपी अब भी फरार है.