Jamshedpur. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू 24 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. नामांकन के दौरान पूर्वी विधानसभा के विभिन्न मंडलों से हजारों भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और जुलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे. नामांकन के दौरान सीतारामडेरा और बारीडीह मंडल के कार्यकर्ता भालुबासा हरिजन स्कूल के मैदान में एवं टेल्को, बिरसानगर, बर्मामाइंस, गोलमुरी और साकची के हजारों युवा एवं महिला कार्यकर्ता साकची स्थित नेताजी सुभाष मैदान व आमबागान में एकत्रित होंगे.
वहां से जुलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय तक पहुंचने के बाद भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले पूर्णिमा साहू भालुबासा स्थित शीतला माता मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर अभियान की शुरुआत करेंगी. नामांकन सभा एवं जुलूस की व्यापक सफलता एवं चुनावी रणनीति बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा की अध्यक्षता में भाजपा पूर्वी विधानसभा की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में प्रत्याशी पूर्णिमा दास के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिले के वरीय नेताओं, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में नामांकन सभा एवं चुनावी अभियान को लेकर विचार-विमर्श किया. इस दौरान भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारियां सौंपी गयी.