Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur News: सीओ के स्थानांतरण पर आपत्ति, केंद्रीय चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, राज्य चुनाव आयोग को जांच का आदेश

Jamshedpur.अंचल अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर भाजपा नेता अंकित आनंद ने शिकायत दर्ज करायी है. केंद्रीय चुनाव आयुक्त और राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि सात अक्तूबर को राज्य सरकार ने जिन अंचल अधिकारियों का स्थानांतरण किया, वह पूरी प्रक्रिया संदिग्ध है. इससे पहले भी 11 दिनों में 14 अंचल अधिकारियों का तबादला किया गया था, जिसमें जमशेदपुर के सीओ मनोज कुमार का भी स्थानांतरण हुआ था, लेकिन बाद में उन्हें राजनीतिक दबाव के चलते वापस उसी स्थान पर तैनात कर दिया गया. ऐसे ही कई और उदाहरण हैं, जिनके मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप की बात प्रथम दृष्ट्या सही प्रतीत होती है. शिकायतकर्ता भाजपा नेता ने केंद्रीय चुनाव आयोग से राज्य सरकार द्वारा किये गये ट्रांसफर की समीक्षा करने का आग्रह करते हुए निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इन स्थानांतरणों को तुरंत रद्द करने की मांग की थी. चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है. आयोग ने इस मामले को उच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य चुनाव आयोग को भेजा है. साथ ही प्रारंभिक जांच के आदेश दिये हैं. यह मामला अब चुनावी निष्पक्षता को लेकर अहम मुद्दा बन गया है और इस पर आयोग की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now