Jamshedpur. बागबेड़ा के लोगों ने पानी नहीं तो वोट नहीं का फिर संकल्प जताया. रविवार की सुबह ग्राम विकास संघर्ष समिति के संयोजक शिवजी सिंह एवं पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव के नेतृत्व में सुबह सात बजे पद यात्रा निकाली गयी. पदयात्रा में लोग पानी नहीं, तो वोट नही का नारा लगा रहे थे. पदयात्रा साई मंदिर से शुरू होकर कीताडीह, ग्वालापट्टी, कीताडीह गुरुद्वारा रोड, मस्जिद पट्टी, मुइगुट्टू, हरहगुटटू का भ्रमण कर गांधीनगर शाखा मैदान में सभा में तब्दील हो गया. सभा में पूर्व जिला पार्षद किशोर यादव ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का काम कछुए की चाल से कर रहे हैं. 237 करोड रुपये खर्च होने के बाद भी योजना से जलापूर्ति शुरू करने का दर्जनों बार समय सीमा फेल हो चुकी है. पेयजल स्वच्छता विभाग विधानसभा चुनाव के पहले बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति शुरू करें, नहीं तो बागबेड़ा कीताडीह घाघीडीह करनडीह के लगभग 1.5 लाख लोग एकजुट होकर वोट का बहिष्कार करेंगे.
Jamshedpur News: बागबेड़ा के लोगों ने निकाली पदयात्रा, पानी नहीं तो वोट नहीं का जताया संकल्प, कहा, 1.5 लाख लोग करेंगे वोट बहिष्कार
Related tags :