Jamshedpur. भुईंयाडीह कल्याणनगर व इंद्रानगर के डेढ़ सौ घरों को तोड़ने के लिए भेजे गये नोटिस के खिलाफ गुरुवार को लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 40 वर्षों से वे वहां रह रहे हैं, अब हटाया जायेगा, तो इसका भारी विरोध होगा. वहां सरकार ने बिजली, पानी, शौचालय, सड़क समेत अन्य सुविधाएं दी है. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बस्ती की सैकड़ों महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर नोटिस के खिलाफ प्रदर्शन की और उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर नोटिस वापस लेने की मांग की. महिलाओं ने कहा कि घर बनाते समय नहीं रोका गया. अब एनजीटी का हवाला देकर हटाया जा रहा है. अगर यह नोटिस वापस नहीं लिया जाता है तो घर तोड़े जाने की स्थिति में वे लोग बुलडोजर के सामने आकर अपनी जान दे देंगे, लेकिन घर को टूटने नहीं देंगे.
Jamshedpur Protest : भुईंयाडीह के कल्याणनगर व इंद्रानगर के लोगों ने DC Office पर किया प्रदर्शन
Related tags :