Breaking NewsCrime NewsJharkhand NewsSlider

JAPLA: रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद, झारखंड से ले जायी जा रही थी बिहार

  • आरपीएफ जपला और सीआइबी गया की टीम ने की संयुक्त रूप से छापामारी, एक तस्कर गिरफ्तार

JAPLA .जपला आरपीएफ ने रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (18635) में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. शराब झारखंड से बिहार तस्करी कर ले जायी जा रही थी. शराब के साथ मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कदंडा गांव के सूर्यमल कुमार भुइयां को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ जपला पोस्ट के निरीक्षक राजेश कुमार मीणा व उप निरीक्षक कार्तिक बिंजा के नेतृत्व में की गयी छापामारी में देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी है. बरामद शराब में देसी 180 एमएल की 740 बोतल व अंग्रेजी शराब में 375 एमएल की 70 बोतल शराब शामिल है.

बरामद शराब का मूल्य ₹55, 500

आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बरामद शराब का मूल्य करीब 55 हजार 500 रुपये है. उन्होंने बताया कि यह छापामारी आरपीएफ जपला व सीआइबी गया द्वारा संयुक्त रूप से की गयी.

लगातार छापामारी से हड़कंप

झारखंड से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इधर, आरपीएफ की इस कार्रवाई से ट्रेन से शराब की तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now