Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए स्क्रूटनी के बाद 743 प्रत्याशी मैदान में हैं. बुधवार को नाम वापसी होगी. झारखंड में सियासी जंग की तस्वीर साफ है. ज्यादातर सीटों पर इंडिया गठबंधन और एनडीए की सीधी टक्कर है. पहले चरण में पक्ष-विपक्ष के कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला होना है. कई बड़े चेहरे चुनाव की चुनौतियों से दो-चार होंगे. कांग्रेस से मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुआ, बैजनाथ राम, मिथिलेश ठाकुर, विधायक अंबा प्रसाद, रामचंद्र सिंह, बन्ना गुप्ता, सबिता महतो, समीर मोहंती, सुखराम उरांव, निरल पूर्ति, भूषण तिर्की, भूषण बाड़ा, विकास मुंडा, दशरथ गागरई, शिल्पी नेहा तिर्की, जिगा सुशासन होरो, चमरा लिंडा, नमन विक्सल कोंगाड़ी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, भाजपा छोड़कर झामुमो में आये गणेश महाली, कांग्रेस से डॉ अजय कुमार चुनाव मैदान में हैं.
पहले चरण में एनडीए से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व मंत्री नीरा यादव, सीपी सिंह, सुदर्शन भगत, भानु प्रताप शाही, नीलकंठ सिंह मुंडा, सरयू राय, राजा पीटर, रामचंद्र सहिस, अमित यादव, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया, कोचे मुंडा, पुष्पा देवी, नवीन जायसवाल, कमलेश सिंह भी मैदान में हैं. इसके अतिरिक्त कई पूर्व विधायक की किस्मत का फैसला भी पहले चरण में होगा. वहीं, पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहु, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा के भाग्य का फैसला भी होगा.