पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष बबलू झा ने आज जमशेदपुर में आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि झूठ बोलने में प्रधानमंत्री को महारत हासिल है, रांची से ऑनलाइन ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय भी उनके चेहरे में शिकंज के साथ साथ तनिक भी मुस्कान नहीं थी। उन्हें याद दिला दूं कि 2 घंटे की सफर में वह और उनके समर्थक अपना पीठ थपथपा रहे थे जबकि राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल ही सड़क को नाप दिया था, जो की ऐतिहासिक है।
जमशेदपुर की जनता सोच रही थी कि प्रधानमंत्री कुछ रोजगार और महंगाई पर बोलेंगे पर उन्होंने आते ही नफरत भाषण, घुसपैठियों और कांग्रेस पर निशाना निरंतर साधते रहे। ना युवाओं, ना मध्यम वर्ग परिवार और ना ही महिला सुरक्षा पर कुछ बोले ।
बबलू झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि जमशेदपुर,झारखंड आज ख़ुद को मणिपुर के जैसे ही ठगा महसूस कर रहे हैं।
झारखंड का बकाया ₹1 लाख 36 हजार करोड़ वापस दिलवाना हो या सरना आदिवासी धर्म कोड की मांग मानना पर कब तक चुप रहेंगे? अधिकार हम मांगते रहेंगे।
झारखंड भाजपा के दल-बदलु नेताओं की फ़ौज ने आदरणीय प्रधानमंत्री जी से झारखंड से झूठ पर झूठ बुलवा दिया।
जमशेदपुर सहित कोल्हान एवं झारखंड की जनता भाजपा के 17 सालों का लंबा इतिहास और जूमलों को भली-भाँति जानती है।आदिवासी समाज भाजपा के हर झूठ को अच्छे से समझती है, 2019 की तरह ही इस बार भी भाजपा कोल्हान में अपना खाता नहीं खोल पायेगी।