Ranchi. 7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का सोमवार को समापन हो गया. रांची के शौर्य सभागार में समापन समारोह का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य केवल जागरूकता बढ़ाना तक सीमित नहीं है. इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है. कुपोषण के खिलाफ इस सामूहिक प्रयास से यह सुनिश्चित हो कि हर व्यक्ति, विशेषकर महिलाएं और बच्चे सही पोषण प्राप्त करें, ताकि एक सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके. हर नागरिक इस अभियान का हिस्सा बने, ताकि देश को कुपोषण से मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस कार्य में आंगनबाड़ीकर्मियों की अहम भूमिका है. देश के 20 राज्यों में 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया.
Jharkhand News: राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन
Related tags :