Jamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand: कौन रहेगा आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो का सारथी? मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन अथवा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ेगी झामुमो चुनाव! बना चर्चा का विषय

Jharkhand:  पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद से सूबे की राजनीति में सत्ता परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं हालांकि चंपई सोरेन के करीबी इसे विपक्ष का दुष्प्रचार बता रहे हैं.

झारखंड की राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आने वाले दिनों में झारखंड के नए राजनीतिक प्रयोग के रूप में सूबे के नए मुख्यमंत्री के रूप में कल्पना सोरेन की ताजपोशी हो सकती है.
अटकलें लगाई जा रही है कि है कि आने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व कल्पना झारखंड में सत्ता की कमान संभाल सकती है. हालांकि इस राजनीतिक प्रयोग से झारखंड मुक्ति मोर्चा में टूट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में झारखंड में परिवर्तन का लाभ झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिलेगा अथवा नुकसान उठाना पड़ेगा ,यह भविष्य के गर्त में है.

सूत्रों की माने तो कल्पना सोरेन पर किसी जांच एजेंसी का कोई मामला नहीं है, बेदाग छवि के कारण उनके सीएम बनने की प्रबल संभावनाएं हैं.

जमानत पर रिहाई के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तेवर काफी तल्ख दिख रहे हैं, जिससे झारखंड में परिवर्तन की संभावनाएं बढ़ गई हैं. माना जा रहा है कि हेमंत सोरेन फिर से सत्ता की बागडोर संभाल सकते हैं. सत्तारूढ़ दल के विधायक भी इस बात की संभावनाओं को प्रबल मान रहे हैं.
झारखंड की जनता के बीच हेमंत सोरेन की लोकप्रियता और उनके पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों को देखते हुए, उनके पुन: सत्ता में वापसी के आसार साफ नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि विधानसभा चुनावों में जाने से पहले हेमंत सोरेन पार्टी के साथ-साथ सरकार का कमान भी अपने हाथों में ले लेना चाहते हैं.

अब देखना है कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव में कौन बनेगा झामुमो का सारथी ?

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now