Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Congress: कांग्रेस ने 21 सीटों पर घोषित किये प्रत्याशी, बन्ना को जमशेदपुर पश्चिमी, अजय कुमार को पूर्वी से बनाया उम्मीदवार, पढ़ें कहां कौन बना प्रत्याशी?

New Delhi. कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अजय कुमार और कुछ अन्य मंत्रियों के नाम हैं.

पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के कुछ घंटों के बाद यह सूची जारी की गई. उरांव को उनकी मौजूदा लोहरदगा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. कुमार जमशेदपुर से लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू पर फिर से भरोसा जताया है.

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी को उनके वर्तमान क्षेत्र जामताड़ा से फिर से मैदान में उतारा गया है, जबकि कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को महगामा से एक फिर उम्मीदवार बनाया गया है. वह वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं.

कांग्रेस ने सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच ये उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस ने सोमवार रात कहा कि मंगलवार को इसको लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा.

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस ने गत शनिवार को घोषणा की थी कि दोनों दल राज्य की 81 विधानसभा सीट में से 70 पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीट पर घटक के अन्य सहयोगी लड़ेंगे.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस घोषणा पर नाराजगी जताते हुए रविवार को कहा था कि 12 से कम सीट उसे स्वीकार्य नहीं होंगी और अगर अकेले चुनावी मैदान में उतरना पड़ा, तो उस स्थिति में भी वह ‘इंडिया’ गठबंधन की संभावनाओं को नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

झामुमो, कांग्रेस और राजद विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) शामिल हैं. झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
विधानसभा सीट प्रत्याशी
हटिया…….अजय नाथ शाहदेव
जरमुंडी—–बादल पत्रलेख
जामताड़ा—–डॉ इरफान अंसारी
पौड़याहाट—–प्रदीप यादव
महगामा—–दीपिका पांडेय सिंह
बड़कागांव—–अंबा प्रसाद साहू
रामगढ़— ममता देवी
मांडू—जय प्रकाश भाई पटेल
हजारीबाग—मुन्ना सिंह
बेरमो—–जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह
झरिया—–पूर्णिमा नीरज सिंह
बाघमारा- जलेश्वर महतो
जमशेदपुर पश्चिम—–बन्ना गुप्ता
जमशेदपुर, पूर्वी—–डॉ अजय कुमार
जगन्नाथपुर—–सोना राम सिंकू
खिजरी—–राजेश कच्छप
मांडर—–शिल्पी नेहा तिर्की
सिमडेगा—–भूषण बाड़ा
कोलेबिरा—–नमन विक्सल कोंगाड़ी
लोहरदगा—–रामेश्वर उरांव
मनिका—–रामचंद्र सिंह

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now