Saraikela. भाजपा के एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह सरायकेला विधानसभा सीट से दो बार प्रत्याशी रह चुके गणेश महाली शनिवार को भाजपा के टिकट घोषणा के बाद पार्टी से काफी नाराज दिखे.
उन्होंने झामुमो के टिकट से सरायकेला सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन जब पार्टी में आये तो हमलोगों ने उनका स्वागत किया और बिना किसी विरोध के सरायकेला सीट छोड़ दी और खरसावां में चुनाव की तैयारी शुरू कर दी. यहां से टिकट तय था. लेकिन दिल्ली जाकर चंपाई सोरेन ने अड़चन डालने का काम किया है. वे हमलोगों को राजनीति से आउट करना चाहते हैं. इसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा.
महाली ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का भी सम्मान नहीं रखा गया. खरसावां उनकी परंपरागत सीट थी, जिसे उन्होंने मेरे त्याग दिया. चंपाई सोरेन को चाहिए था कि वे खरसावां में सहयोग करते और हमलोग उनके लिए सरायकेला में सहयोग करते. खरसावां से जिसे टिकट दिया गया है, वह जिला परिषद का अध्यक्ष भी है.