जेएनएसी के रोक के बावजूद बिना नक्शा स्वीकृत कराए काशीडीह में मात्र 20 गुणा 40 की जमीन पर बन रहा है G+5 बहुमंजिला भवन!
पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत काशीडीह क्षेत्र के रोड नंबर 13, होल्डिंग नंबर 383 पर बिना नक्शा स्वीकृत कराए जी प्लस 5 बहुमंजिला भवन बनाया जा रहा है l
ज्ञात हो कि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी द्वारा पूर्व में उक्त स्थल पर बहुमंजिला भवन निर्माण पर रोक लगाई गई थी l
2 दिन पूर्व लहर चक्र की शिकायत पर जेएनएसी के कनीय अभियंता पीके ठाकुर के जांच उपरांत भी निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई थीl जेएनएसी के रोक के बावजूद उपरोक्त स्थल पर तेजी से बहुमंजिला भवन निर्माण कराया जा रहा है l
अवैध निर्माण की सूचना पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है एवं यथाशीघ्र बिजली-पानी का कनेक्शन काटने की बात कही है,वहीं दूसरी ओर अवैध निर्माण करता तेजी से भवन निर्माण को पूरा करने का प्रयास कर रहा हैl
अब देखना है कि जेएनएसी अवैध निर्माणकर्ता पर क्या कार्रवाई करती है l
कुमार मनीष,9852225588