Potka. झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने कहा है कि झारखंड बनने से पहले पिछड़ों का आरक्षण 27 प्रतिशत था, पर झारखंड बनने के बाद भाजपा सरकार ने पिछड़ों का आरक्षण घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया. झामुमो सरकार ने अपने पांच साल के दौरान पिछड़ों का आरक्षण बढ़ाकर दोबारा 27 प्रतिशत करने का बिल पारित किया, लेकिन केंद्र ने रोक दिया. आदिवासी सरना धर्मकोड विधानसभा से पारित कर केंद्र को भेजा गया, पर स्वीकृति नहीं दी गयी. श्रीमती सोरेन रविवार को पोटका से झामुमो के प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा बहुरुपियों की पार्टी है. झारखंडी हित के लिए हेमंत सोरेन का सीएम बने रहना जरूरी है. केंद्र सरकार झारखंड के 1.36 लाख करोड़ रुपये दबाकर बैठी है. भाजपा में दम नहीं कि वह रुपया केंद्र से मांग करे.
Kalpana Soren: भाजपा ने पिछड़ों का आरक्षण घटाया, सरना कोड नहीं दिया, कल्पना सोरेन का आरोप, पोटका में झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार के समर्थन में की सभा
Related tags :